मैंने सजा दिया दरबार मेरे घर बालाजी

मैंने सजा दिया दरबार,
मेरे घर बालाजी।।



टोटे के माह मरा पड़ा था,

कुनबा सारा रूधन करै था,
मैं करूं कमाई आज,
ओ मेरे बालाजी,
मने सजा दिया दरबार,
मेरे घर बालाजी।।



तेरे धाम का प्रण पूगाया,

सवामणि भंडारा लाया,
घर खुशियां छाई आज,
ओ मेरे बालाजी,
मने सजा दिया दरबार,
मेरे घर बालाजी।।



कोठी बंगले महल बनाए,

घर में चारों चांद लगाए,
तेरे लाऊ जयकारे आज,
ओ मेरे बालाजी,
मने सजा दिया दरबार,
मेरे घर बालाजी।।



पूनम गुरुजी मेरे घर आवै,

रविंद्र मनजीत नवीन भी आवै,
करै राजकुमार गुणगान,
ओ मेरे बालाजी,
मने सजा दिया दरबार,
मेरे घर बालाजी।।



मैंने सजा दिया दरबार,

मेरे घर बालाजी।।

लेखक / गायक – राजकुमार किनाना जींद।
9728254989


Previous articleआज हमारे घर में मैया आई है
Next articleजोगण गाजे हो ऊपर माला का मंगरा में
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here