मैं वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं रे म्हारे सतगुरु आंगण आया

मैं वारी जाऊं रे,
बलिहारी जाऊं रे,
म्हारे सतगुरु आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



म्हारा सतगुरु आंगण आया,

मैं गंगा गोमती नहाया,
रे मारी निर्मल हो गयी काया,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



म्हारा सतगुरु दर्शन दीन्हा,

म्हारा भाग उदय कर दीन्हा,
मेरा भरम वरम सब छीना,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



सब सखी मिलकर आओ,

केसर रा तिलक लगावो,
गुरुदेव ने बधाओं,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



म्हारी सत्संगी बन गयी भारी,

थे गाओ मंगला चारी,
मेरी खुली ह्रदय की ताली,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



दास नारायण जस गावे,

चरणों में सीस नवायों,
मेरा सतगुरु पार उतारे,
मै वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



मैं वारी जाऊं रे,

बलिहारी जाऊं रे,
म्हारे सतगुरु आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे,
म्हारा दाता आंगण आया,
मैं वारी जाऊं रे।।



यह भजन इसी एप्प,

द्वारा जोड़ा गया। आप भी अपना,
भजन यहाँ जोड़ सकते है।

प्रेषक – अशोक माली,
cont. 8769333038


Previous articleसांसो की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम भजन लिरिक्स
Next articleप्रेम नगर मत जा ए मुसाफिर भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here