मैं मांगता तुमसे मेरे बाबा भजन लिरिक्स

मैं मांगता तुमसे मेरे बाबा,
वो चीज मुझको जरुर देना,
मिले ज़माने की सारी खुशियां,
मगर ना मुझको गुरुर देना।
ना देना चाहे कुबेर का धन,
मगर सलीका सहूर देना,
उठा के सर जी सकूँ जहाँ में,
बस इतनी इज्जत जरुर देना।।

तर्ज – जिहाल-ए-मस्कीं मकुन बा-रंजिश।



बड़ी ना मांगू मैं चीज तुमसे,

है जितनी औकात मैं मांगता हूँ,
बड़ी ना मांगू मैं चीज तुमसे,
है जितनी औकात मैं मांगता हूँ,
जो घाव दुःख ने दिए है दिल में,
वो सुख की मरहम से बुर देना।।



ना बैर कोई ना कोई नफ़रत,

नजर ना आए कोई बुराई,
ना बैर कोई ना कोई नफ़रत,
नजर ना आए कोई बुराई,
हर एक दिल में तू दे दिखाई,
मेरी नजर को वो नूर देना।।



तुम्हारी रहमत सदा ही बरसे,

हज़ार सुख भोगूं इस जहाँ में,
तुम्हारी रहमत सदा ही बरसे,
हज़ार सुख भोगूं इस जहाँ में,
अमीर बनकर हँसु किसी पर,
मुझे ना इतना गुरुर देना।।



मिलेगी रहमत तुम्हे श्याम की,

मगर शर्त है की साफ़ दिल हो,
मिलेगी रहमत तुम्हे श्याम की,
मगर शर्त है की साफ़ दिल हो,
अगर ‘गजेसिंह’ हो खोट दिल में,
तो खोट का सर तू चूर देना।।



बड़ी ना मांगू मैं चीज तुमसे,

है जितनी औकात मैं मांगता हूँ,
बड़ी ना मांगू मैं चीज तुमसे,
है जितनी औकात मैं मांगता हूँ,
जो घाव दुःख ने दिए है दिल में,
वो सुख की मरहम से बुर देना।।

Singer : Ritesh Manocha
Suggested By : Ricky Phutela


Previous articleम्हारी चिंता हरो म्हारा नाथ थाने भगत बुलावे है
Next articleअरज सुनो मेरे साँवरिया भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

  1. श्‍याम सवारा मेरे घर आ गया आने से उसके आने से उसके घर रोशन हो गया
    जय र्श्री श्‍याम बााबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here