मैं खाटू जाऊंगा फागण को आने दो भजन लिरिक्स

मैं खाटू जाऊंगा,
फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।

तर्ज – सावन को आने दो।



भक्तों की होंगी कतारें,

मेले की होंगी बहारें,
खाटू की गलियों में देखो,
बाबा के गूंजे जयकारे,
अब मैं न मानूंगा,
रींगस से चलकर मैं,
निशान उठाऊंगा,
फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।



देखो यह शान हमारी,

हम हैं बाबा के पुजारी,
खाटू में बैठा है बाबा,
जाएंगे बन के भिखारी,
अब मैं न मानूंगा,
मंदिर में जाकर मैं,
निशान चढ़ाऊँगा,
फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।



फागण में रंग रस बरसे,

प्यासा मन मिलने को तरसे,
कहता है ‘गिरधर’ सबसे,
आओ निकल चलें घर से,
अब मैं तो जाऊंगा,
उसको रिझाऊँगा,
यह गीत गाऊंगा,
फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।



मैं खाटू जाऊंगा,

फागण को आने दो,
फागण को आने दो।।

– गायक एवं शब्द रचना –
गिरधर महाराज जी।
9300043737


Previous articleथारो गिरधर लाल रिजायो रे आ मीरा मेड़तनी
Next articleखाटू का श्याम निराला भक्ता ने लागे प्यारा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here