माँ तेरे भक्तो सा प्रेमी और नही नैमी हूँ मै

माँ तेरे भक्तो सा प्रेमी,
और नही नैमी हूँ मै,
कुछ नही है पास मेरे,
क्या करू अर्पण तुम्हे,
माँ तेरे भक्तो सा प्रेमी।।

तर्ज – आपकी नज़रो ने समझा।



है यही एक आरज़ू,

तेरी सेवा नित मिले,
बेटा कहलाऊँ तेरा,
मुझको हक इतना मिले,
मन मे यह उम्मीदे लेकर,
आ पड़ा दर पर हूँ मै,
माँ तेरे भक्तो सा प्रेमी।।



कुछ न माँगू मै कभी,

तूमसे ऐ माता मेरी,
ऐसे ही बरसे सदा,
मूझपे कृपा माँ तेरी,
फिर भले इस जग से,
मुझको कुछ मिले या ना मिले,
माँ तेरे भक्तो सा प्रेमी।।



जिस पे तेरी हो कृपा,

उसको फिर क्या चाहिए,
मेरे घर पर भी कभी,
माता रानी आइये,
क्या कहूँ तुमसे ऐ मैया,
दास छोटा सा हूँ मै,
माँ तेरे भक्तो सा प्रेमी।।



माँ तेरे भक्तो सा प्रेमी,

और नही नैमी हूँ मै,
कुछ नही है पास मेरे,
क्या करू अर्पण तुम्हे,
माँ तेरे भक्तो सा प्रेमी।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

Previous articleमुलताई में रहने वाली तू है ताप्ती माई भजन लिरिक्स
Next articleसररर लेवे रे सबड़को मारो साँवरो भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here