माँ अंजनी के लाल सुन लेना मेरी पुकार भजन लिरिक्स

माँ अंजनी के लाल, सुनले ना मेरी पुकार
(तर्ज :- ना कजरे की धार … फि॰ मोहरा)

माँ अंजनी के लाल, सुनले ना मेरी पुकार
हो जायेँ भव से पार हम पे कृपा जो तेरी हो॥
माँ अंजनी के …



दरबार तेरा पावन, लगती है शोभा प्यारी।

महिमा तेरी है निराली जाने दुनिया सारी।
तेरी भक्ति से, तेरी शक्ति से–2
मिट जाते सब जंजाल॥१॥
माँ अंजनी के …



तेरी कितनी करूँ बड़ाई, रामचन्द्र के बने सहाई।

लाके संजीवन बूँटी, लक्ष्मण की जान बचाई।
भीड़ पड़े जब, भक्तोँ पे तब–2
तू संकट देता सब टाल॥२॥
माँ अंजनी के…



ओ सालासर के राजा, सारो सबके काजा।

शरण मेँ पड़ा हूँ तेरी, मेरी बिगड़ी बनाजा।
विनती सुनले, ‘खेदड़’ की–2
दु:खोँ से गया हूँ हार॥३॥
माँ अंजनी के …

Bhajan By “PKhedar”


 

Previous articleमिलन आज तक था हमारा तुम्हारा रही ज़िन्दगी तो मिलेंगे दोबारा
Next articleकितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here