लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम

लेकर पहली बार निशान,
मैं तो पहुंचा खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार,
जिसे कहते है बाबा श्याम,
चले हम लेकर तेरा नाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

तर्ज – लेके पहला पहला प्यार।



छवि देख इसकी,

नजर जाए रुकती,
देखूं इसे बार बार,
आंखें नहीं थकती ,
बाबा मैं तो तेरे द्वार,
लाया सपने हजार,
खाटू नगरी वाले बाबा,
मैं तो आया तेरे द्वार,
लेके पहली बार निशान,
मैं तो आया खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।



हार के आया द्वार,

नाव फसी मझधार,
मिलता सहारा सबको,
इस जादूगर से,
देता ऐसा मंत्र मार,
करता पल में भव से पार,
खाटू नगरी वाले बाबा,
मैं तो आया तेरे द्वार,
लेके पहली बार निशान,
मैं तो आया खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।



देखकर तुझको प्यारे,

आंख भर आई रे,
आई आई पल में देखो,
खुशियां लौट आई रे,
शुक्रिया करूं मैं बारंबार,
मुझको भाया तेरा द्वार,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार,
लेके पहली बार निशान,
मैं तो आया खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।



लेकर पहली बार निशान,

मैं तो पहुंचा खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार,
जिसे कहते है बाबा श्याम,
चले हम लेकर तेरा नाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

गायक – एस पी सुमन।
लेखक / प्रेषक – विवेक अग्रवाल।
9057555647


Previous articleचलो चलो सखी अब जाना हरि भेज दिया परवाना
Next articleतनै याद करें स तेरी चर्चा होरी तनै आना होगा सबल सिंह बोरी
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here