लगा है मेला ये श्याम बाबा का भजन लिरिक्स

लगा है मेला ये श्याम बाबा का,
हुआ दीवाना,
देखो ये संसार बाबा का,
लगा हैं मेला यें श्याम बाबा का।।



रंग बिरंगा चोला तेरा,

सूरत प्यारी प्यारी,
नीले की असवारी तेरी,
लगती बड़ी प्यारी,
भक्तों ने मिलकर के किया,
श्रृंगार बाबा का,
लगा हैं मेला यें श्याम बाबा का।।



चांद के जैसा चेहरा तेरा,

गल फूलों की माला,
देख देख के रुप तेरा,
यह हुआ है जग मतवाला,
रंग बिरंगे फूलों का है,
हार बाबा का,
लगा हैं मेला यें श्याम बाबा का।।



शीश का दानी कैसे तुझको,

कहते खाटू वाला,
दसों दिशाओं में बाबा को,
भक्तों का रखवाला,
हम सब को भी करना है,
दीदार बाबा का,
लगा हैं मेला यें श्याम बाबा का।।



खाटू में है धाम तेरा,

तू सबके कष्ट निवारे,
‘राकेश गर्ग’ के बाबा जी तू,
करदे वारे न्यारे,
‘पंकज सांवरिया’ करता,
गुणगान बाबा का,
लगा हैं मेला यें श्याम बाबा का।।



लगा है मेला ये श्याम बाबा का,

हुआ दीवाना,
देखो ये संसार बाबा का,
लगा हैं मेला यें श्याम बाबा का।।

– गायक एवं प्रेषक –
पंकज साँवरिया (दिल्ली)
संपर्क – 9671528928


Previous articleजाग मारी सुरता तन मन अरपु गुरूजी आंगन आया
Next articleकर ले रे मन सच्चे प्रभु का तू वंदन भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here