कृपा करी मेरे श्याम द्वार खोल दिए

कृपा करी मेरे श्याम,
द्वार खोल दिए,
अब जल्दी आ जाओ भक्तों,
बाबा बोल दिए।।

तर्ज – दूल्हे का सेहरा।



भक्तों के मन में इक चिंता भारी थी,

कब होंगी दीदार छाई लाचारी थी,
सुन भक्तों की मनुहार,
द्वारे खोल दिए,
अब जल्दी आ जाओ भक्तों,
बाबा बोल दिए।।



मंदिर खुलने से उमंग फिर जागी है,

बाबा से करेंगे बात लग्न भी लागी है,
अब पूरी होंगी मुराद,
यही सब बोल दिए,
अब जल्दी आ जाओ भक्तों,
बाबा बोल दिए।।



मोरछड़ी का झाड़ा सबको लगाएंगे,

इस वायरस की चिंता को दूर भगाएंगे,
भक्तों को लगी अब आस,
जयकारे बोल दिए,
अब जल्दी आ जाओ भक्तों,
बाबा बोल दिए।।



श्याम जगत में फिर से खुशियां छाई हैं,

सब ने जयकारों से धूम मचाई है,
“श्याम” की सुन मनुहार ये,
ताले खोल दिए,
अब जल्दी आ जाओ भक्तों,
बाबा बोल दिए।।



कृपा करी मेरे श्याम,

द्वार खोल दिए,
अब जल्दी आ जाओ भक्तों,
बाबा बोल दिए।।

रचना एवं स्वर – घनश्याम मिढ़ा।
भिवानी, मोबाइल – 9034121523


Previous articleउज्जैन में विराजे महाकाल प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स
Next articleआ जाओ ताप्ती माँ भक्तों ने पुकारा है लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here