कोई कहे गोविंद कोई गोपाला मैं तो कहुँ सांवरिया बांसुरी वाला

कोई कहे गोविंद,
कोई गोपाला,
मैं तो कहुँ सांवरिया,
बांसुरी वाला।।

जय गोविंदा, जय गोपाला,
जय गोविंदा, जय गोपाला।



राधा ने श्याम कहा,

मीरा ने गिरधर,
कृष्णा ने कृष्ण कहा,
कुब्जा ने नटवर,
ग्वालो ने पुकारा,
कहकर के ग्वाला,
मैं तो कहुँ सांवरिया,
बांसुरी वाला।।

जय गोविंदा, जय गोपाला,
जय गोविंदा, जय गोपाला।



मैया तो कहती थी,

तुमको कन्हैया,
घनश्याम कहते थे,
बलराम भैया,
सुरा की आँखों के,
तुम थे उजाला,
मैं तो कहुँ सांवरिया,
बांसुरी वाला।।

जय गोविंदा, जय गोपाला,
जय गोविंदा, जय गोपाला।



अच्छुत युधिष्ठिर के,

उधो के माधव,
भक्तो के भगवान,
संतो के केशव,
मानव सब भजते है,
कह के कृपालु,
मैं तो कहुँ सांवरिया,
बांसुरी वाला।।

जय गोविंदा, जय गोपाला,
जय गोविंदा, जय गोपाला।



कोई कहे गोविंद,

कोई गोपाला,
मैं तो कहुँ सांवरिया,
बांसुरी वाला।।

जय गोविंदा, जय गोपाला,
जय गोविंदा, जय गोपाला।


Previous articleमेरी वृन्दावन ससुराल संभाल राणा तेरी नगरी भजन लिरिक्स
Next articleनैना लड़ गए श्याम सलोने से नैना लड़ गए भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here