खाटू में जब जब ग्यारस की शुभ रात जगाई जाती है लिरिक्स

खाटू में जब जब ग्यारस की,
शुभ रात जगाई जाती है,
बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।

तर्ज – है प्रीत जहाँ की रीत सदा।



दरबार में बैठा हर प्रेमी,

भजनो से तुम्हे रिझाता है,
तेरी देख रेख में वो अपना,
परिवार छोड़ कर आता है,
पीछे से सब तू संभाल रहा,
पीछे से सब तू संभाल रहा,
यही आस लगाई जाती है,

बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।



दुनिया में जैसा कही नहीं,

यहाँ ऐसा अखाड़ा लगता है,
खाटु में जो मस्ती कीर्तन की,
इस जग में नगाड़ा बजता है,
लाखो भी लुटा कर नाम युति,
लाखो भी लुटा कर नाम युति,
यहाँ मुफ्त पिलाई जाती है,
बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।



कितना कुछ पाया है तुमसे,

मुझको उसका अंदाज नहीं,
मुश्किल से गुजारा होता था,
दिन वैसे ‘सचिन’ के आज नहीं,
जो मांगने से भी ना मिलती,
जो मांगने से भी ना मिलती,
यहां हक़ से वो पाई जाती है,
बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।



खाटू में जब जब ग्यारस की,

शुभ रात जगाई जाती है,
बैठा के सामने बाबा को,
हर बात बताई जाती है,
खाटू में जब जब ग्यारस की।।

Singer : Sanjay Mittal
Writer : Sachin Ji


Previous articleमिलना हमें तुमसे ये सोचके आए है भजन लिरिक्स
Next articleजब जब मेरा मन घबराता खाटु श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

  1. इस भजन में यही आस लगाई जाती है line missing है 1 अन्तरे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here