खाटू में बैठी जो सरकार है सुनता हूँ दिनों की आधार है लिरिक्स

खाटू में बैठी जो सरकार है,
सुनता हूँ दिनों की आधार है।।

तर्ज – साजन मेरा उस पार है।



पैसों का जोर यहां ना चलता है,

सच्चे प्रेमी को सांवरा मिलता है,
सेठों का तोड़ता अहंकार है,
दर पर दीवानों की बहार है,
खाटु में बैठी जो सरकार है,
सुनता हूँ दिनों की आधार है।।



जिसको नशा है श्याम की यारी का,

उसको क्या मतलब दुनियादारी का,
जग कि फिर उसको क्या दरकार है,
रिश्तों से सच्चा इसका प्यार है,
खाटु में बैठी जो सरकार है,
सुनता हूँ दिनों की आधार है।।



सुनता हूं लाखो पापी तारे हैं,

दिन और दुखियों के श्याम सहारे हैं,
हारो को मिलता तेरा प्यार है,
‘दीपक’ भी करता है इंतजार है,
खाटु में बैठी जो सरकार है,
सुनता हूँ दिनों की आधार है।।



खाटू में बैठी जो सरकार है,

सुनता हूँ दिनों की आधार है।।

– गायक एवं प्रेषक –
अजय कुमार शर्मा ‘दिपक’
७९७९९२९९५४


Previous articleभेरू तेरा मुझको पैगाम आ गया भक्तो की टोली ले नाकोड़ा आ गया
Next articleसूरत पे जाऊँ बलिहार बाबा तेरी सूरत पे जाऊ बलिहार
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here