तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियों में,
जाओ जाके पुकारो जरा नाम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।
तर्ज – राधे राधे रटूँगा आठों याम।
हारे का दुनिया में भक्तों,
यही एक सहारा,
उसका साथ निभाया जिसने,
मन से श्याम पुकारा,
दुःख हरता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।
बच्चा बुढा नर और नारी,
हर कोई श्याम दीवाना,
खाटू के कण कण में प्यारे,
श्याम का है ठिकाना,
वहाँ रमता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।
फागुण के मेले में आते,
लाखों लाख दीवाने,
हाथों में निशान वो लेकर,
मंदिर शिखर चढ़ाने,
संग चलता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।
ग्यारस को खाटू में सारे,
सेवक रात जगाते,
‘हर्ष’ कहे मस्ती में सारे,
अमृत रस बरसाते,
नाचे भक्तों के संग मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।
तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियों में,
जाओ जाके पुकारो जरा नाम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।
Singer – Saurabh & Keshav Madhukar
कृपया बाबा के जो भी भजन कीर्तन हो वो मुझे भी मेल किया करे भजन डायरी मेरी पसंदीदा ऐप है
जय श्री श्याम ?