केवट राम का भक्त है दोनों चरणों को धोना पड़ेगा लिरिक्स

केवट राम का भक्त है,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
जल सरयू का गहरा भी है,
पार उसको लगाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।bd।
kevat ram ka bhakt hai bhajan lyrics

तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है।
देखे – केवट ने कहा रघुराई से।



श्रद्धा जितना भी राम से हो,

उसको सौगात उतना मिलेगा,
भूल जीवन में गलती से हो तो,
राम का नाम लेना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।bd।



है वनवास जाना तो क्या,

मार्ग जंगल का मुश्किल तो क्या,
साथ भाई का हरदम मिले तो,
माई सीता को लाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।bd।



सीता कष्टों को झेले तो है,

सुख दुःख की सहेली भी है,
पिता का वचन भी तो है,
इसे हरपल निभाना पड़ेगा,
Bhajan Diary Lyrics,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।bd।



केवट राम का भक्त है,

दोनों चरणों को धोना पड़ेगा,
जल सरयू का गहरा भी है,
पार उसको लगाना पड़ेगा,
केवट राम का भक्त हैं,
दोनों चरणों को धोना पड़ेगा।bd।

स्वर – अनुजा भारती।


Previous articleसुन भक्तो की करुण पुकार तुम एक बार आओ मेरी माँ लिरिक्स
Next articleफूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here