काशी नगरी से आए है शिव शम्भू भजन लिरिक्स

सुनके भक्तो की पुकार,
होके नंदी पे सवार,
काशी नगरी से,
आए है शिव शम्भू,
सुनके भक्तो की पुकार।bd।

तर्ज – लेके गौरा जी को साथ।



भस्मी रमाए देखो,

डमरू बजाए,
कैसा निराला भोले,
रूप सजाए,
गले में है सर्पो का हार,
होके नंदी पे सवार,
काशी नगरीं से,
आए है शिव शम्भू,
सुनके भक्तो की पुकार।bd।



मृगछाला पहने है,

जटाओं में गंगा,
चमचम चमकता है,
माथे पे चंदा,
गौरी मैया के श्रृंगार,
होके नंदी पे सवार,
काशी नगरीं से,
आए है शिव शम्भू,
सुनके भक्तो की पुकार।bd।



देवों के देव इनकी,

महिमा महान है,
भोले भक्तो के ये तो,
भोले भगवान है,
करने भक्तो का उद्धार,
Bhajan Diary Lyrics,
होके नंदी पे सवार,
काशी नगरीं से,
आए है शिव शम्भू,
सुनके भक्तो की पुकार।bd।



सुनके भक्तो की पुकार,

होके नंदी पे सवार,
काशी नगरी से,
आए है शिव शम्भू,
सुनके भक्तो की पुकार।bd।

Singer – Keshav & Saurabh Madhukar


Previous articleबैठ्यो सांवरियो सरकार खाटू में डटके भजन लिरिक्स
Next articleभजमन राधे गोविन्दम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here