करुणामयी सरकार ने जीना सिखा दिया लिरिक्स

करुणामयी सरकार ने,
जीना सिखा दिया,
दुनिया की ठोकरों ने तेरे,
दर पे ला दिया,
करुणामई सरकार ने,
जीना सिखा दिया।।

तर्ज – सतगुरु तुम्हारे प्यारे ने।



जिसने कभी भी आज तक,

सजदा नहीं किया,
उसको कृपा ने आपकी,
झुकना सिखा दिया,
करुणामई सरकार ने,
जीना सिखा दिया।।



रहते हो दिल जिगर में,

आँखों में हर घड़ी,
मस्ती का जाम आपने,
ऐसा पिला दिया,
करुणामई सरकार ने,
जीना सिखा दिया।।



दुनिया की चमक देखकर,

भटका हुआ था मैं,
मुझको दया ने आपके,
चरणों में ला दिया,
करुणामई सरकार ने,
जीना सिखा दिया।।



करुणामयी सरकार ने,

जीना सिखा दिया,
दुनिया की ठोकरों ने तेरे,
दर पे ला दिया,
करुणामई सरकार ने,
जीना सिखा दिया।।

Singer – Sadhvi Purnima Ji


Previous articleआस राखो सतगुरु की भजन लिरिक्स
Next articleराधा की कृपा कृष्णा की कृपा जिसपे हो जाये लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here