कर भले ही तू जगत में प्राणी सब करम छूटे ना भजन

कर भले ही तू जगत में,
प्राणी सब करम,
छूटे ना भजन,
कभी छूट ना भजन।।

तर्ज – करवटे बदलते रहे सारी रात।



आएँगी अड़चन बहुत ही,

राह मे बँन्दे तेरी,
चलते ही रहना तू प्राणी,
दूर है मँजिल तेरी,
तू सँभल कर रखना प्राणी,
जग मे अपना हर कदम,
तू कही जाना नही,
जाए तो जाए मन,
छूटे ना भजन,
कभी छूट ना भजन।।



काम तो सब ही तू करना,

ध्यान साँसो का रहै,
सबकी सुनना पर वो करना,
जो मेरे सतगुरू कहे,
देख तू बिसरा न देना,
प्राणी सँतो के बचन,
एक न एक दिन करेगे,
सतगुरू करम,
छूटे ना भजन,
कभी छूट ना भजन।।



नाम भजने से तेरे,

सँकट सभी कट जाएगे,
नाम की महिमा से भव,
बँधन भी सभी कट जाएँगे,
जग भले रूठे तो रूठे,
छूटे न सतगुरू शरण,
आजा सतगुरु की शरण,
मिट जाए सब भरम,
छूटे ना भजन,
कभी छूट ना भजन।।



कर भले ही तू जगत में,

प्राणी सब करम,
छूटे ना भजन,
कभी छूट ना भजन।।

– भजन लेखक एवं प्रेषक –
श्री शिवनारायण वर्मा,
मोबा.न.8818932923

वीडियो अभी उपलब्ध नहीं।


 

Previous articleहरि नाम सुमरले बन्दे जीवन को सफल बनाले
Next articleभजले नाम गुरू का रे मनवा बीत रही है स्वाँसा
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here