कन्हैया का दीदार करने आया तेरे द्वार भजन लिरिक्स

कन्हैया का दीदार,
करने आया तेरे द्वार।

अलख जगा के जोगी,
आया तेरे द्वार,
आया तेरे द्वार मैया,
आया तेरे द्वार,
कन्हैंया का दीदार,
करने आया तेरे द्वार।।



अंग विभूत गले रुण्ड माला,

डम डम डमरू बजाने वाला,
गले में सर्पो का है हार,
गले में सर्पो का है हार,
कन्हैंया का दीदार,
करने आया तेरे द्वार।।



भिक्षा ले के निकली नंदरानी,

जोगी को देख के जी घबराए,
जोगी मेरो डर जाएगो लाल,
जोगी मेरो डर जाएगो लाल,
कन्हैंया का दीदार,
करने आया तेरे द्वार।।



भिक्षा का मैं करके बहाना,

ये लाला को तूने नहीं पहचाना,
तू है भोली बड़ो तेरो भाग,
तू है भोली बड़ो तेरो भाग,
कन्हैंया का दीदार,
करने आया तेरे द्वार।।



तेरा लाला है जग उजियारा,

सच्चिदानंद सबका रखवाला,
ये है भक्तो का भगवान,
ये है भक्तो का भगवान,
कन्हैंया का दीदार,
करने आया तेरे द्वार।।



अलख जगा के जोगी,

आया तेरे द्वार,
आया तेरे द्वार मैया,
आया तेरे द्वार,
कन्हैया का दीदार,
करने आया तेरे द्वार।।

Singer – Niranjan Pandya


Previous articleबागो पेरे घूमरदार म्हारो सांवरियो सरकार भजन लिरिक्स
Next articleजब तक हो दादी जीवन मेरा छूटे कभी ना ये ढाढण तेरा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here