काज सुधारे भोले भक्तो के रखवाले भजन लिरिक्स

काज सुधारे भोले भक्तो के रखवाले,
मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।

तर्ज – ओ लाल मेरी पत रखियो।



रावण को तूने लंका दिया है,

भगीरथ को तूने गंगा दिया है,
गंगा को तूने नीर दिया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।



भस्मासुर को भोले कंकण दिया है,

भोले उसने तेरा पीछा किया है,
कंकण लेकर उनको नाच नचाया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।



जो भी आए भोले द्वार पे तेरे,

झोलियाँ भर दी उसकी तूने,
जो भी माँगा भोले वो ही दिया,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।



रामचंद्र को धनुष दिया है,

महिमा तेरी सबसे न्यारी है,
राम मंडल में भोले दास तुम्हारे,
भोले रखवाले, मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।



काज सुधारे भोले भक्तो के रखवाले,

मतवाले, रखवाले,
की बम बम भोले शंकर,
गले में नाग पहन कर,
की डम डम डमरू बाजे।।

Singer – Niranjan Pandya


Previous articleजय हो शिव भोला भंडारी भजन लिरिक्स
Next articleप्रभू चरणो में हम बिता लेंगे जनम
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here