कैसी लीला रचाई जी के हनुमत बालाजी भजन लिरिक्स

कैसी लीला रचाई जी,
के हनुमत बालाजी,
कैसी लीला रचायी जी,
के बजरंग बालाजी।।



खेल करत अंबर में निकल गए,

समझ के फल तुम सूरज निगल गये,
करी देवो ने विनती जी,
के बजरंग बालाजी,
कैसी लीला रचायी जी,
के बजरंग बालाजी।।



दसकंधर किया हरण सिया का,

लंका में जा पता किया था,
तुमने लंका जलाई जी,
के बजरंग बालाजी,
कैसी लीला रचायी जी,
के बजरंग बालाजी।।



लंका जला शांत की ज्वाला,

मछली पेट गर्भ तुम डाला,
की सूत से लड़ाई जी,
के बजरंग बालाजी,
कैसी लीला रचायी जी,
के बजरंग बालाजी।।



शक्तिबाण लग्यो लक्ष्मण के,

संकट मे थे प्राण लखन के,
करी तुरत सहाई जी,
के बजरंग बालाजी,
कैसी लीला रचायी जी,
के बजरंग बालाजी।।



अहिरावण ने की चतुराई,

राम लखन दोउ लिए चुराई,
ली बंद छुड़ाई जी,
के बजरंग बालाजी,
कैसी लीला रचायी जी,
के बजरंग बालाजी।।



‘गीता’ भी है तेरी सेवक,

मेरी नैया के तुम केवट,
दो पार लगाई जी,
के बजरंग बालाजी,
कैसी लीला रचायी जी,
के बजरंग बालाजी।।



कैसी लीला रचाई जी,

के हनुमत बालाजी,
कैसी लीला रचायी जी,
के बजरंग बालाजी।।

Singer – Geeta Singh
Upload – Chotu Kushwaha
7828149894


Previous articleमेरे घनश्याम से तुम मिला दो सुदामा भजन लिरिक्स
Next articleखाटू जाउंगी दर्शन पाऊँगी चाहे पड़ जाए छाले पाँव में लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here