कैसा प्यारा ये दरबार है श्याम भजन लिरिक्स

कैसा प्यारा ये दरबार है,
जहाँ भक्तो की भरमार है,
सबके मालिक ये सरकार है,
जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार हैं।।

तर्ज – ये तो सच है की भगवान है।



तेरे दरबार में,

सबको हर सुख मिले,
तेरी किरपा से ही,
श्याम जीवन चले,
ऐसी दानी है दातार है,
सब के भर देते भंडार है,
सबके मालिक ये सरकार है,
जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार हैं।।



श्याम साथी हो तो,

काम अटके नही,
और मजधार में,
कभी भटके नहीं,
अपने भक्तो पे करने दया,
रहते हर दम ये तैयार है,
सबके मालिक ये सरकार है,
जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार हैं।।



जो भी आए यहाँ,

सच्चे विश्वाश से,
खाली लौटे नहीं,
दानी के पास से,
‘ओम’ चरणों में संसार है,
यहाँ अमृत की बौछार है,
सबके मालिक ये सरकार है,
जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार हैं।।



कैसा प्यारा ये दरबार है,

जहाँ भक्तो की भरमार है,
सबके मालिक ये सरकार है,
जिनकी दुनिया को दरकार है,
कैसा प्यारा ये दरबार हैं।।

स्वर – मयंक अग्रवाल।


Previous articleकदम कदम पर साथ है मैया तुम्हारा भजन लिरिक्स
Next articleलाखों के भाग जगे बाबा के इशारे से भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here