वो नमस्ते दुआ और,
सलाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।bd।
दुनिया के लोग हमें,
कितना भी कोसे,
रहते है मस्त हम,
राम के भरोसे,
डर हमको किसी,
परिणाम का नहीं,
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं।bd।
राम जी के सेवक तो,
वो ही असल है,
जो राम से ही शीतल,
और राम से सरल है,
लोभ उसे रुतबे और,
नाम का नहीं,
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं।bd।
छोटी सी बात तुम्हे,
‘सोनू’ बताएं,
जो राम को रिझाए,
वही हनुमत को भाए,
राम के बिना वो,
हनुमान का नहीं,
जो राम का नही,
किसी काम का नहीं।bd।
वो नमस्ते दुआ और,
सलाम का नहीं,
जो राम का नहीं,
किसी काम का नहीं।bd।
Singer- Sheetal Pandey Ji