ज़िंदगी एक किराए का घर है हिंदी लिरिक्स

ज़िंदगी एक किराए का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा,
मौत जब तुमको आवाज़ देगी,
घर से बाहर निकलना पड़ेगा।।



ढेर मिट्टी का हर आदमी है

बाद मरने के होना यही है,
या ज़मीनो में तुरबत बनेगी,
या चिताओ में जलना पड़ेगा,
ज़िंदगी एक किराये का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा।।



रात के बाद होगा सवेरा,

देखना है अगर दिन सुनहरा,
पाँव फूलो पे रखने से पहले,
तुमको काँटों पे चलना पड़ेगा,
ज़िंदगी एक किराये का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा।।



ऐतबार उनके वादो का मत कर,

वरना ए दिल मेरे ज़िंदगी भर,
तुझको भी मोमबति की तरह,
कतरा कतरा पिघलना पड़ेगा,
ज़िंदगी एक किराये का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा।।



ये जवानी हैं पल भर का सपना,

ढूँढ ले कोई महबूब अपना,
ये जवानी अगर ढल गई तो,
ऊम्र भर हाथ मलना पड़ेगा,
ज़िंदगी एक किराये का घर है,
एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा।।



ज़िंदगी एक किराए का घर है,

एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा,
मौत जब तुमको आवाज़ देगी,
घर से बाहर निकलना पड़ेगा।।


Previous articleवो हटा रहे है परदा सर-ऐ-बाम चुपके चुपके भजन लिरिक्स
Next articleमुरली बजाने वाले गिरिवर उठाने वाले भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here