जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया भजन लिरिक्स

जीवन खतम हुआ तो,
जीने का ढंग आया,
जब शम्मा बुझ गयी तो,
महफ़िल में रंग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो,
जीने का ढंग आया।।

तर्ज – मिलती है जिंदगी में।



मन की मशीनरी ने,

तब चलना ठीक सीखा,
जब इस बूढ़े तन के,
पुर्जे में जंग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो,
जीने का ढंग आया।।



गाड़ी चली गई तब,

घर से चला मुसाफिर,
मायूस हाथ मलता,
वापस वो रंग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो,
जीने का ढंग आया।।



फुर्सत के वक़्त में फिर,

सुमिरन का वक़्त आया,
उस वक़्त वक़्त माँगा,
जब वक़्त तंग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो,
जीने का ढंग आया।।



जीवन खतम हुआ तो,

जीने का ढंग आया,
जब शम्मा बुझ गयी तो,
महफ़िल में रंग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो,
जीने का ढंग आया।।

स्वर – श्री देवेन्द्र जी महाराज।


Previous articleहम हाथ उठा कर कहते है हम हो गए खाटू वाले के लिरिक्स
Next articleजय जय गणपति गौरी नंदन हम आए शरण तिहारी प्रभु लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 COMMENT

  1. आप का भजन बहुत अच्छा लगा और भविष्य में ऐसे ही सुंदर भजन भेजते रहना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here