जीवन का माझी बनके,
इसने दिखा दिया,
मेरी टूटी फूटी नैया को,
भव पार लगा दिया,
जीवन का मांझी बनके,
इसने दिखा दिया।।
तर्ज – दिल दीवाने का।
विकराल भयानक तूफां,
मेरी छोटी सी थी नैया,
हिचकोले खाये ऐसे,
लगा डूब जाएगी कन्हैया,
कस कर थामी पतवार,
किनारे पहुंचा दिया,
मेरी टूटी फूटी नैया को,
भव पार लगा दिया,
जीवन का मांझी बनके,
इसने दिखा दिया।।
सब देख देख कर सोचे,
कैसा ये जादू हुआ है,
बचने की उम्मीद ना जिसकी,
उसे किस की लगी दुआ है,
किस किसको बतलाऊँ अब,
सहारा श्याम ने दिया,
मेरी टूटी फूटी नैया को,
भव पार लगा दिया,
जीवन का मांझी बनके,
इसने दिखा दिया।।
ये दयावान दयानिधि,
दीनो का ध्यान सदा रखता,
चाहे जितनी करे नादानी,
ये प्रेमी पे कृपा करता,
‘रूबी रिधम’ फ़र्ज़ इसने,
बखूबी निभा दिया,
मेरी टूटी फूटी नैया को,
भव पार लगा दिया,
जीवन का मांझी बनके,
इसने दिखा दिया।।
जीवन का माझी बनके,
इसने दिखा दिया,
मेरी टूटी फूटी नैया को,
भव पार लगा दिया,
जीवन का मांझी बनके,
इसने दिखा दिया।।
Singer – Manoj Aggarwal