जाएगा जब यहाँ से कुछ भी ना पास होगा भजन लिरिक्स

जाएगा जब यहाँ से,
कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।



काँधे पे धर ले जाए,

परिवार वाले तेरे,
यमदूत ले पकड़ कर,
डालेंगे घेरे तेरे,
पीटेगा छाती अपनी,
पीटेगा छाती अपनी,
कुनबा उदास होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।



चुन चुन के लकड़ियों में,

रख देंगे तेरे बदन को,
आकर के झट उठाले,
मेहतर तेरे कफ़न को,
दे देगा आग तुझमे,
दे देगा आग तुझमे,
बेटा जो ख़ास होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।



मिट्टी में मिले मिट्टी,

बाकी तो ख़ाक होगी,
सोने सी तेरी काया,
जल कर के राख होगी,
दुनिया को त्याग तेरा,
दुनिया को त्याग तेरा,
मरघट में वास होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।



प्रभु का नाम जपले,

बेड़ा ये पार होवे,
माया मोह में फंसकर,
जीवन अमोल खोवे,
हरी का नाम जपले,
हरी का नाम जपले,
बेडा जो पार होगा।
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।



जाएगा जब यहाँ से,

कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।।


Previous articleदे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा भजन लिरिक्स
Next articleएक हरि को छोड़ किसी की चलती नही है मनमानी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

6 COMMENTS

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

  1. यह भजन सिर्फ भजन नहीं जिंदगी का यथार्थ है शायद दुनिया अगर इसे अपने जीवन में धारण कर ले तमाम दुनिया की कुरीतियां जातिवाद संप्रदायवाद जैसी बातें समाप्त हो सकते हैं निवेदन करेंगे आज के म्यूजिक डायरेक्टर उसे को भविष्य में ऐसे ही गाना की प्रस्तुति अगर फिल्म उद्योग में रखें तो समाज को एक बेहतर सबक मिलेगा और एक बेहतर देश और दुनिया कायम हो सकेगी

  2. आप का भजन हमें अति सुंदर लगा और अच्छे भजन हो तो फिल्मी तर्ज पर तो जरूर पेश कीजिएगा

  3. Very very nice
    I like this bhajan heartly
    This is note only a bhajan
    Also super thought to living
    To every one

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here