जय जय जय जय,
जय शिव शंकर,
जय त्रिशूलधारी,
महादानी वरदानी भोले,
जाऊं बलिहारी,
सांचे मन से जिसने पूजा,
धन्य वह नर बडभागी,
पल में बिगड़े काज बनाए,
लीला तेरी न्यारी,
जय भोले भंडारी,
तू बड़ा उपकारी,
जय भोलें भंडारी,
तू बड़ा उपकारी।।
तर्ज – उड़ जा काले कावा।
बिन मांगे सबको देता है,
दानी बड़ा भोले,
स्वांस की माला हरदम बोले,
जय शिव जय भोले,
दर का भिखारी हूं तेरा भोले,
सुन ले मेरी कहानी,
क्या सुनाऊं तुझे पता सब,
तू है अंतर्यामी,
जय भोलें भंडारी,
तू बड़ा उपकारी।।
कितनी परीक्षा लोगे भोले,
मन मेरा डोले,
अब तो थाम ले ओ मेरे भोले,
जग झूठा बोले,
है विश्वास अटल कर मेरा,
माफ करो नादानी,
सभी की बनाना हे भंडारी,
अंत में मेरी बारी,
जय भोलें भंडारी,
तू बड़ा उपकारी।।
जय जय जय जय,
जय शिव शंकर,
जय त्रिशूलधारी,
महादानी वरदानी भोले,
जाऊं बलिहारी,
सांचे मन से जिसने पूजा,
धन्य वह नर बडभागी,
पल में बिगड़े काज बनाए,
लीला तेरी न्यारी,
जय भोले भंडारी,
तू बड़ा उपकारी,
जय भोलें भंडारी,
तू बड़ा उपकारी।।
गायक / प्रेषक – देव शर्मा आमा।
8290376657