जब जब खाटू आएंगे दिल का हाल सुनाएंगे भजन लिरिक्स

Jab Jab Khatu Aayenge Dil Ka Haal Sunayenge

जब जब खाटू आएंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे,
बीते कैसे तुम बिन ये दिन,
भूल नहीं पाएंगे,
जब जब खाटू आयेंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।

तर्ज – याद तेरी आएगी।



दुःख दर्द अपना मैं,

तुम्ही को सुनाऊँ,
तेरे बिन ओ बाबा कैसे,
जीवन बिताऊं,
अपना सहारा मैंने,
तुमको है माना,
झूठी है दुनिया,
जग है बेगाना,
जग है बेगाना,
जब जब खाटू आयेंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।



नैया को किनारा,

कहीं मिलता नहीं है,
साथ है जो तेरा बाबा,
ग़म भी ख़ुशी है,
तेरे बिन सहारा,
कोई देता नहीं है,
तुझसा दयालु मैंने,
देखा नहीं है,
देखा नहीं है,
जब जब खाटू आयेंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।



‘कोमल’ की किस्मत,

बाबा तुमने सँवारी,
तुमने जिताया बाबा,
जब भी मैं हारी,
चरणों से ‘सोनिया’ को,
दूर ना करना,
मजबूर दुनिया के,
आगे ना करना,
आगे ना करना,
जब जब खाटू आयेंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।



जब जब खाटू आएंगे,

दिल का हाल सुनाएंगे,
बीते कैसे तुम बिन ये दिन,
भूल नहीं पाएंगे,
जब जब खाटू आयेंगे,
दिल का हाल सुनाएंगे।।

Singer – Komal Chopra


Previous articleमुझे तेरा दीवाना बना दिया भजन लिरिक्स
Next articleबरसाने वाली की रहमत ना होती भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here