जब फागण मेला आए श्री श्याम ध्वजा लहराए भजन लिरिक्स

जब फागण मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए,
कोई ये तो बताए,
मुझे ये क्या हुआ है,
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए,
जब फागन मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए।।

तर्ज – मेरी चुनर उड़ उड़ जाए।



रंग रंगीला फागण मेला,

मेरे मन को भाए,
रात या दिन हो हरपल मुझको,
तेरी याद ही आए,
कोई ये तो बताए,
मुझे ये क्या हुआ है,
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए,
जब फागन मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए।।



उनके दरश को हरपल मेरी,

अँखियाँ तरस रही है,
‘शुभम रूपम’ फागण की मस्ती,
हम पर बरस रही है,
कोई ये तो बताए,
मुझे ये क्या हुआ है,
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए,
जब फागन मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए।।



जब फागण मेला आए,

श्री श्याम ध्वजा लहराए,
कोई ये तो बताए,
मुझे ये क्या हुआ है,
मेरा दिल क्यूँ मचला जाए,
जब फागन मेला आए,
श्री श्याम ध्वजा लहराए।।

Singer: Shubham Rupam Bajoria
Cont. 9830760005
Music: Shashi kant Chaubey 
Video: Nishant Sharma


Previous articleहम तो बाबा के भरोसे चलते हैं भजन लिरिक्स
Next articleहाथो में लेके निशान चले रे खाटु श्याम भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here