जब भी श्याम के सेवक पर कोई संकट आएगा भजन लिरिक्स

जब भी श्याम के सेवक पर कोई,
संकट आएगा,
श्याम धणी लीले पर चढ़कर,
दौड़ा आएगा।।

तर्ज – अब तो आजा करके बाबा।



इस कलियुग में श्याम ही देता,

दुखियारों का साथ,
हार भगत की देख ना सकता,
मेरा दीनानाथ,
हाथों से निकली बाजी भी,
हाथों से निकली बाजी भी,
तुझे जिताएगा,
श्याम धणी लीले पर चढ़कर,
दौड़ा आएगा।।



तूफानों में कागज़ की,

कश्ती तैरा देगा,
तेरे दुखड़ों को सांवरिया,
जड़ से उखाड़ेगा,
तेरे सर पे हाथ ये अपना,
तेरे सर पे हाथ ये अपना,
श्याम फिराएगा,
श्याम धणी लीले पर चढ़कर,
दौड़ा आएगा।।



जैसे भी हालात हो ‘माधव’,

हिम्मत कभी ना हार,
तेरे हर एक कदम कदम का,
साथी लखदातार,
तुझको तेरी परछाई में,
तुझको तेरी परछाई में,
नज़र वो आएगा,
श्याम धणी लीले पर चढ़कर,
दौड़ा आएगा।।



जब भी श्याम के सेवक पर कोई,

संकट आएगा,
श्याम धणी लीले पर चढ़कर,
दौड़ा आएगा।।

Singer – Ankit Pandey


Previous articleदर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना भजन लिरिक्स
Next articleमहाकाल की नगरी मेरे मन को भा गई भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here