जा पहुँचे लंका नगरी में सागर लांघ के लिरिक्स

जा पहुँचे लंका नगरी में,
सागर लांघ के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के।।



माता के चरणों में जाकर,

बोले जय श्री राम,
श्री राम का दास हूँ मैया,
हनुमत मेरो नाम,
अजर अमर का वर दे डाला,
सेवक जान के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के।।



दानव सारे डरकर भाग गए,

रावण के पास,
अक्षय को तो मार गिराया,
आया मेघनाथ,
ब्रह्म बाण में फस गए हनुमत,
अपना जान के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के।।



रावण ने पूछा कपिवर से,

कहाँ से वानर आया,
राम चरण सेवक हूँ ‘राधे’,
बजरंग ने बतलाया,
रावण तू क्यूँ आँख दिखाए,
मुझको बांध के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के।।



रावण ने फिर क्रोध में आके,

पूँछ में आग लगा दी,
हनुमत ने फिर घूम घूम कर,
सारी लंका जला दी,
नाच कूदते पहुँचे हनुमत,
सम्मुख राम के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के।।



जा पहुँचे लंका नगरी में,

सागर लांघ के,
सियाराम की जय जय बोले,
हनुमत सीना तान के।।

Singer / Upload – Namrata Karwa
7506071753


Previous articleजन्मे रे जन्मे रे वीर प्रभु जन्मे जैन भजन लिरिक्स
Next articleआज जन्मे पवन कुमार नगाड़ा बाज रहा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here