इस जग में मानव तन मुश्किल से मिलता है लिरिक्स

इस जग में मानव तन,
मुश्किल से मिलता है,
हरि का तू भजन कर ले,
ये समय निकलता है।।



मानव तन हीरा है,

गफ़लत में मत खोना,
बिन भजन के ओ प्राणी,
रह जाएगा रोना,
इस तन का भरोसा क्या,
पल पल ये बदलता है,
हरि का तू भजन कर ले,
ये समय निकलता है।।



छल कपट द्वेष निन्दा,

चोरी जो करते है,
ये समझलो वो बन्दे,
जीते ना मरते है,
अपने हाथो विष का,
वो प्याला पीता है,
हरि का तू भजन कर ले,
ये समय निकलता है।।



विरथा जीवन उनका,

जो शुभ कर्म नही करते,
खाने पीने में तो,
पशु भी पेट भरते,
पापी प्राणी जग में,
बिन आग के जलता है,
हरि का तू भजन कर ले,
ये समय निकलता है।।



‘सदानन्द’ कहता,

जीवन को सफल करलो,
गुरू चरणों में रहकर,
हरि सुमिरन करलो,
हरि दर्शन करने को,
दिल ये मचलता है,
हरि का तू भजन कर ले,
ये समय निकलता है।।



इस जग में मानव तन,

मुश्किल से मिलता है,
हरि का तू भजन कर ले,
ये समय निकलता है।।

रचना – स्वामी सदानन्द जी।
गायन – स्वामी सच्चिदानंद आचार्य व संत राजूराम जी।
प्रेषक – विष्णु लटियाल।
9928412891


Previous articleकुंडलपुर में त्रिशला माता ने ललना जाया है लिरिक्स
Next articleजन्मे अवध में दशरथ के ललना रामनवमी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here