इस दुनिया में सुंदर सुंदर फूल खिलाने वाला लिरिक्स

इस दुनिया में सुंदर सुंदर,
फूल खिलाने वाला,
तरह तरह की कठपुतली को,
नाच नचाने वाला,
बोलो कौन है,
बोलो बोलो कौन है,
सबकुछ करता रहता,
फिर भी मौन है,
बोलो कौन है,
बोलो बोलो कौन है।।

देखे – मारने वाला है भगवान।



कभी ध्यान सागर में जाता,

कितना जल ठहराया,
उसके ऊपर गेंद बनाकर,
भूमंडल को बसाया,
उसे तराने वाला,
सारी सृष्टि रचाने वाला,
बोलो कौन है,
बोलो बोलो कौन है।।



नीलगगन में जगमग जगमग,

चमके चाँद सितारे,
बिना सड़क के दौड़ा जाता,
सूरज का रथ प्यारे,
उसे भगाने वाला,
सारे नियम चलाने वाला,
बोलो कौन है,
बोलो बोलो कौन है।।



कलम रुकी बुद्धि चकराई,

देख हरि की माया,
पंकज में से ब्रह्मा निकले,
कण कण ब्रह्म समाया,
कभी हंसाने वाला,
कभी रुलाने वाला,
बोलो कौन है,
बोलो बोलो कौन है।।



इस दुनिया में सुंदर सुंदर,

फूल खिलाने वाला,
तरह तरह की कठपुतली को,
नाच नचाने वाला,
बोलो कौन है,
बोलो बोलो कौन है,
सबकुछ करता रहता,
फिर भी मौन है,
बोलो कौन है,
बोलो बोलो कौन है।।

स्वर – पं. मनीष गौतम शास्त्री।
9981109023


Previous articleआवा दाई आवा दाई साते बहिनिया ओ जसगीत लिरिक्स
Next articleशिव ही बसे है कण कण में केदार हो या काशी लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here