इनकी दुनिया दीवानी है बस अर्जी से बनती कहानी है लिरिक्स

चारो दिशाओ में लहर रहे है,
श्याम प्रभु के निशान,
हर तरफ एक ही शोर है,
जय जय जय श्री श्याम,
हाँ इनकी दुनिया दीवानी है,
बस अर्जी से बनती कहानी है।।

तर्ज – लाल दुपट्टा उड़ गया।



हार के जो भी आता है,

उसको ले लेता ओट में,
जिसका काम ना कोई करे,
ये करता डंके की चोट पे,
है सबका सहारा,
हम को भी प्यारा,
दुजा नही है इनसा कोई,
लीला निराली है,
मेरा श्याम बाबा ही सुनो,
कलयुग अवतारी है,
हाँ इनकी दुनियाँ दीवानी है,
बस अर्जी से बनती कहानी है।।



भेद भाव ये करता नही,

सब पे प्यार लुटाता है,
जो भी प्रेम से ले बुला,
ये उसका ही हो जाता है,
है बड़ा दयालु,
है बड़ा कृपालु,
‘सोनी’ को भी तार दिया,
बिना जादू टोने के,
बस पल भर में अपना लिया,
इस श्याम सलोने ने,
हाँ इनकी दुनियाँ दीवानी है,
बस अर्जी से बनती कहानी है।।



चारो दिशाओ में लहर रहे है,

श्याम प्रभु के निशान,
हर तरफ एक ही शोर है,
जय जय जय श्री श्याम,
हाँ इनकी दुनिया दीवानी है,
बस अर्जी से बनती कहानी है।।

Upload By – Unix Bhakti
9301530610
Writer – Bhawesh Soni


Previous articleचुरू धाम जो मैं आ गया बाबोसा मैं तेरा हो गया लिरिक्स
Next articleजन्मदिन सांवरे तू बैठा किस गांव रे भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here