हम तो हर मावस आते तेरे अस्नान में भजन लिरिक्स

हम तो हर मावस आते,
तेरे अस्नान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में।।

तर्ज – तुम झोली भरलो भक्तो।



जब जब स्नान तुम्हारा आता,

खाटू धाम आ जाते-२.
श्याम स्नान का अमृत जल हम,
अपने घर को लाते-२,
इस जल को धारण करते,
जब पीड़ा होवे प्राण में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में।।



हर मावस और ग्रहण के अवसर,

होता स्नान तुम्हारा-२,
मंदिर प्रांगण में खड़े होकर,
देते हम जयकारा-२,
भजन सुनाए मिलकर सारे,
तेरे सम्मान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में।।



अटल स्नान है आपके बाबा,

सारा जग बतलाता-२,
इनको कोई बदल न सकता,
तुम ही तो हो विधाता-२,
झंडा लहराये तेरा,
सारे जहान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में।।



जन्म हुआ जब “राधेश्याम”का,

नहलावे दादी दाई-२,
शादी में अस्नान कराया,
फिर नहाया गंगा मांई-२,
अंतिम अस्नान हो जब,
तुम आना मेरे मकान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में।।



हम तो हर मावस आते,

तेरे अस्नान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में,
तुम भी आ जाना बाबा,
अंतिम प्रस्थान में।।

भजन रचयिता -राधेश्याम जी वत्स।
( नांगलोई दिल्ली) 9968876415


Video Not Avaialable

Previous articleअनंत कोटी रूप देवी रो माँ पल पलटे मम माई
Next articleमेरा भोला है भंडारी करे नंदी कि सवारी भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here