हम तो दीवाने है माई रेवा के हम तो दीवाने है

हम तो दीवाने है माई रेवा के,
हम तो दीवाने हैं,
हम तो दीवाने हैं माँ,
तेरे दीवाने हैं,
हम तो दीवाने हैं माई रेवा के,
हम तो दीवाने हैं।।



भोरई से तोरे द्वारे पे आये,

द्वारे पे आये तोरे द्वारे पे आये,
नर्मदे हर हर टेर लगाए,
टेर लगाए मैया टेर लगाए,
मैया महिमा बखाने है,
माई रेवा के हम तो दीवाने हैं।।



दूधा सी बहे निर्मल धारा,

निर्मल धारा बहे निर्मल धारा,
दर्शन दे के सबको तारा,
सबको तारा मैया सबको तारा,
सारी दुनिया ये जाने हैं,
माई रेवा के हम तो दीवाने हैं।।



शिव शंकर से वर है पायी,

वर है पायी मैया वर है पायी,
पतित पावनी माँ कहलाई,
माँ कहलाई मैया माँ कहलाई,
मैया संतो के ठिकाने है,
माई रेवा के हम तो दीवाने हैं।।



गंगा दशहरा में गंगा जी आयी,

गंगा जी आयी मैया गंगा जी आयी,
तुमसे मिलन कि आशा लगाई,
आशा लगाई मैया आशा लगाई,
मैया दर्शन तो पाने है,
माई रेवा के हम तो दीवाने हैं।।



शीश झुकाये मैया दिप तुम्हारा,

दिप तुम्हारा मैया दिप तुम्हारा,
ज्योति जगाये अविनाश तुम्हारा,
अविनाश तुम्हारा मैया अविनाश तुम्हारा,
मैया गुण तोरे गाने है,
माई रेवा के हम तो दीवाने हैं।।



हम तो दीवाने है माई रेवा के,

हम तो दीवाने हैं,
हम तो दीवाने हैं माँ,
तेरे दीवाने हैं,
हम तो दीवाने हैं माई रेवा के,
हम तो दीवाने हैं।।

Singer – Avinash Jhankar
Upload – Sunil Raikwar
7974452929


Previous articleआयो गजानन सिद्धिविनायक गणनायक गण देवा
Next articleतेरा रोम रोम हर बोले भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here