हम दीवानों को फिकर क्या सांवरा जब साथ है लिरिक्स

हम दीवानों को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है,
लाज अपनी गर गई तो,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।।

तर्ज – होश वालों को खबर क्या।



विष को अमृत में बदल दे,

ऐसा जादूगर कहाँ,
मीरा का गोपाल गिरधर,
अपना तो सरताज है,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।।



चाहे कुछ कर ले जमाना,

हम प्रभु के हो गए,
श्याम ही अंजाम अपना,
श्याम ही अगाज है,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।।



सौंपकर जीवन प्रभु को,

हम तो बेपरवाह हुए,
अपने भक्तो के संवारे,
सांवरा ही काज है,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।।



हम दीवानों को फिकर क्या,

सांवरा जब साथ है,
लाज अपनी गर गई तो,
लाज अपनी गर गई तो,
सांवरे को लाज है,
हम दीवानो को फिकर क्या,
सांवरा जब साथ है।।

Singer – Sanju Sharma Ji


Previous articleनमो नमो हे भोले शंकरा शंकरा भोले शंकरा लिरिक्स
Next articleसुरंगो सावन है खिल्योड़ो उपवन है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here