हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मोपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।
तेरे बिना कोई नहीं है मेरा,
मुझे सहारा श्यामा जू तेरा,
क्षमा करो जो भई चूक भारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।
मैं हूं अधम मुझको ना बिसारो,
मेरी भी श्यामा बिगड़ी सँवारो,
तारों या मारो मर्जी तुम्हारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।
दिनों की श्यामा रखवार तुम हो,
मेरे जीवन की आधार तुम हो,
लाखों की तुमने बिगड़ी सवारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।
श्यामाजू इतना उपकार करदो,
अपनी ही भक्ति का मुझको वर दो,
‘चित्र विचित्र’ तेरे दर के भिखारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।।
हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे लाडली सुध लीजे हमारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कब होगी मोपे कृपा तुम्हारी,
हे राधा रानी,
हे श्यामा प्यारी,
कृपा बरसाने वाली,
मेरी राधा रानी,
मेरी राधा रानी,
मेरी श्यामा प्यारी,
हे लाडली सुध लिजे हमारी,
गायक – बाबा चित्र विचित्र जी महाराज,
प्रेषक – शेखर चौधरी मो – 9074110618
बहुत ही प्यारा भजन है।
राधा जु की कृपा से ही शाम को रिझाया जा सकता है।
Bahut hi pyara arj hai
Dil ki Awwaj gadi
Jay Shri Syamapyari
ATI Sundar bhajan yah Bhajan Mere Dil ki bahut Kareeb hai bahut Hi Pyara aur Meetha bhajan Jay Ho radhe rani ki or Jila aur Chitra Vichitra Maharaj ki