हनुमत पर्वत ही ले आया ओ राम जी भजन लिरिक्स

हनुमत पर्वत ही ले आया,

श्लोक – हाहाकार मचा सेना में,
और रामचंद्र थे घबराए,
जय जयकार हुई जब हनुमत,
पर्बत ही ले आए।

तर्ज – मेरा पिया घर आया।

खुशहाली सारे मनाओ जी,
देखो हनुमत लौट आया,
राम जी देखो हनुमत लौट आया,
ओ राम जी देखो हनुमत लौट आया,
हनुमत लौट आया,
बिछड़े भाई को मिलाया,
हनुमत लौट आया,
बिछड़े भाई को मिलाया,
किया इसने अद्भुत काम जी,
वो तो पर्वत ही ले आया,
राम जी वो तो पर्वत ही ले आया।।



देवो ने घड़ियाल बजाए,

नभ मंडल से फूल बरसाए,
सबने जय जयकार लगाई,
सबने जय जयकार लगाई,
ये है अतुलित बल का धाम जी,
वो तो पर्वत ही ले आया,
राम जी वो तो पर्वत ही ले आया।

हनुमत लौट आया,
बिछड़े भाई को मिलाया,
किया इसने अद्भुत काम जी,
वो तो पर्वत ही ले आया,
राम जी वो तो पर्वत ही ले आया।।



घड़ी घड़ी प्रभु के काम आया,

सीता जी का पता लगाया,
रावण की लंका को जलाया,
रावण की लंका को जलाया,
ये तो इनका काम जी,
वो तो पर्वत ही ले आया,
राम जी वो तो पर्वत ही ले आया।

हनुमत लौट आया,
बिछड़े भाई को मिलाया,
किया इसने अद्भुत काम जी,
वो तो पर्वत ही ले आया,
राम जी वो तो पर्वत ही ले आया।।



माँ अंजनी की आँख का तारा,

श्री राम का सेवक प्यारा,
जिनको जपता है जग सारा,
जिनको जपता है जग सारा,
बजरंग जिनका नाम जी,
वो तो पर्वत ही ले आया,
राम जी वो तो पर्वत ही ले आया।

हनुमत लौट आया,
बिछड़े भाई को मिलाया,
किया इसने अद्भुत काम जी,
वो तो पर्वत ही ले आया,
राम जी वो तो पर्वत ही ले आया।।



खुशहाली सारे मनाओ जी,

देखो हनुमत लौट आया,
राम जी देखो हनुमत लौट आया,
ओ राम जी देखो हनुमत लौट आया,
हनुमत लौट आया,
बिछड़े भाई को मिलाया,
हनुमत लौट आया,
बिछड़े भाई को मिलाया,
किया इसने अद्भुत काम जी,
वो तो पर्वत ही ले आया,
राम जी वो तो पर्वत ही ले आया।।

Singer : Lakkha Ji


Previous articleॐ जय हनुमत वीरा श्री बालाजी आरती लिरिक्स
Next articleरोम रोम में जिसके श्री राम समाया है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here