हनुमत जय बजरंगबली भजन लिरिक्स

हनुमत जय बजरंगबली,
आपका नाम जपा है जिसने,
विपदा उसकी टली,
पवनसुत जय बजरंगबली।।



आपसे बढ़कर कौन है ज्ञानी,

आपसे बढ़कर कौन है दानी,
सारी सिद्धियाँ पास आपके,
भूत प्रेत सब दास आपके,
इसीलिए तो आपकी चर्चा,
इसीलिए तो आपकी चर्चा,
होती गली गली,
जय बजरंगबली,
पवनसुत जय बजरंगबली।।



सियाराम के आप दुलारे,

सब देवों में आप है प्यारे,
आप पिता है आप ही माता,
हर प्राणी से आपका नाता,
सारे जग में हर एक मन में,
सारे जग में हर एक मन में,
आपकी ज्योति जली,
जय बजरंगबली,
पवनसुत जय बजरंगबली।।



दुखियों के दुःख हरने वाले,

खाली झोली भरने वाले,
प्रभु आप है दया के सागर,
आपका मन करुणा का गागर,
दृष्टि आपकी जिसपे पड़ी है,
दृष्टि आपकी जिसपे पड़ी है,
नवनिधि उसको मिली,
Bhajan Diary Lyrics,
जय बजरंगबली,
पवनसुत जय बजरंगबली।।



हनुमत जय बजरंगबली,

आपका नाम जपा है जिसने,
विपदा उसकी टली,
पवनसुत जय बजरंगबली।।

Singer – Sanoj Sagar
Tabla – Ramdhyan Ji Gupta


Previous articleफागुन मेला आ गया श्याम भजन लिरिक्स
Next articleशान दरबार की अनोखी है भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here