हनुमान जैसा कोई ना भजन लिरिक्स

सोमवार से रविवार,
बालाजी दे खुशियां हजार,
जनम जनम के दुःख कट जाते,
सर को झुका ले एक बार,
हनुमान जैसा कोई ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।



राम भरोसे बैठा जो भी,

बाबा उसका सहारा है,
राम नाम का जाप करे जो,
बाबा का वो प्यारा है,
भक्त की हर दम लाज रखे ये,
दुख के काटे फंदे,
हनुमान जैसा कोईं ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।



हाथ थाम ले बजरंग जिसका,

बाल ना बांका होता,
नजर में इसकी जो भी आता,
कभी ना फिर वो रोता,
राम का हर दम नाम जपे ये,
भक्तों को पार लगाता,
हनुमान जैसा कोईं ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।



सोमवार से रविवार,

बालाजी दे खुशियां हजार,
जनम जनम के दुःख कट जाते,
सर को झुका ले एक बार,
हनुमान जैसा कोई ना,
बजरंगी जैसा कोई ना।।

Singer – Pankaj Kataria
8901347842


Previous articleबलिहारी नंद लाल की भजन लिरिक्स
Next articleहोली खेलन राधे रानी आजा ब्रज की गलियन में लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here