हाल सुनलो मेरा तुम अगर सांवरे,
भर सी आएगी तेरी नजर सांवरे,
हूँ गरीबी का मैं तो सताया हुआ,
मेरी लेता नहीं क्यों खबर सांवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर सांवरे,
भर सी आएगी तेरी नजर सांवरे।।
जिक्र तुमसे मैं अपना करूँ भी तो क्या,
टुकड़े टुकड़े सीए तो ये जामा बना,
हाल इससे बुरा हो किसी का भी क्या,
इस जमाने का मैं तो सुदामा बना,
मैं तो वो शाख हूँ टुटा जो डाल से,
पत्तो सा हो गया मैं बिखर सांवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर सांवरे,
भर सी आएगी तेरी नजर सांवरे।।
पाया कुछ भी नहीं अब तलक सांवरे,
चीज अपनी सदा देखि खोते हुए,
हार करके पुकारा तुझे सांवरे,
उम्र गुजरी सदा मेरी रोते हुए,
अब निकालो प्रभु दुःख के कांटे सभी,
और मुझमे नहीं है सबर सांवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर सांवरे,
भर सी आएगी तेरी नजर सांवरे।।
हो सके तो दया इतनी करना प्रभु,
सबके आगे ना फैले ये हाथ मेरे,
साथ मेरे कोई हो न हो ऐ प्रभु,
पाऊं माधव सदा तुझको साथ मेरे,
फेरो नजरे करम अपने इस दास पे,
कर दो जीवन ये मेरा बसर सांवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर सांवरे,
भर सी आएगी तेरी नजर सांवरे।।
हाल सुनलो मेरा तुम अगर सांवरे,
भर सी आएगी तेरी नजर सांवरे,
हूँ गरीबी का मैं तो सताया हुआ,
मेरी लेता नहीं क्यों खबर सांवरे,
हाल सुनलों मेरा तुम अगर सांवरे,
भर सी आएगी तेरी नजर सांवरे।।
Singer – Reshmi Sharma