गजानन गणेशा है गौरा के लाला भजन लिरिक्स

गजानन गणेशा है गौरा के लाला,
दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला।।

तर्ज – लगी आज सावन की।



है सबसे जुदा और सबसे ही न्यारी,

है शंकर के सूत तेरी मूषक सवारी,
होती देवों में प्रथम तेरी पूजा,
नहीं देव कोई है तुमसे निराला,
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला।।



जो है बाँझ संतान उनको मिली है,

जो है सुने आँगन वहां कलियाँ खिली है,
कोढ़ी तुम देते कंचन सी काया,
भूखे को देते हो तुम ही निवाला,
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला।।



रिद्धि और सिद्धि हो तुम देने वाले,

ये तन मन ये जीवन है तेरे हवाले,
‘अविनाश’ गाए और छूटे ना सरगम,
बना दे ‘बिसरया’ तू गीतों की माला,
Bhajan Diary Hindi Lyrics,
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला,
दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला।।



गजानन गणेशा है गौरा के लाला,

दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला।।

Singer – Avinash Karn


Previous articleकैसे मैं शुक्र करूँ मेरे भोले भंडारी भजन लिरिक्स
Next articleकदम कदम पर रक्षा करता घर घर करे उजाला भजन लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here