फागुन मेला श्याम धणी का फिर से आया है भजन लिरिक्स

फागुन मेला श्याम धणी का,
फिर से आया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है,
चंग धमाल के संग होली का,
मौसम छाया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।

तर्ज – शायद मेरी शादी का।



देखो जिधर भी नज़र घुमा के,

श्याम निशान दिखे,
कोई पैदल पेट पलनिया,
नंगे पाँव चले,
आया जो भी श्याम की नगरी,
वो ना भूखा रहे,
कड़ी कचोरी खीर चूरमा,
सारे स्वाद मिले,
मिले कोई सेवा,
ख़ुशी ख़ुशी करना,
प्रेमियों के संग,
श्याम श्याम जपना,
ऐसा सुन्दर अजब नज़ारा,
तेरी माया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।



फागुन की वो मस्तियाँ,

मन में उछल रही है,
याद तेरी खाटू की,
फिर से मचल रही है,
श्याम के प्रेमी एक झलक को,
देखने आते है,
झूमे नाचे मिलके सारे,
भजन सुनाते है,
कोई कहे चलना,
तो मना नहीं करना,
दिल के बातें तुम,
बस श्याम से ही करना,
ऐसी मस्ती ना कहीं,
ऐसा आनंद पाया है,
कहता प्रेमी श्याम मिलन का,
अवसर आया है,
Bhajan Diary Lyrics,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।



फागुन मेला श्याम धणी का,

फिर से आया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है,
चंग धमाल के संग होली का,
मौसम छाया है,
सब भक्तों को बाबा ने,
मेले में बुलाया है।।

Singer – Manish Bhatt


Previous articleओ जी ओ मिजाजी म्हारा सांवरिया भजन लिरिक्स
Next articleजब जब तुझे पुकारूँ श्याम तू दौड़ा आता है लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here