दो बून्द का खजाना खाटू में लेके जाना लिरिक्स

दो बून्द का खजाना,
खाटू में लेके जाना,
खाटू में लेके जाना।।

तर्ज – तेरे से ना छिपे है हालात।



इनको ना हल्का समझो,

सबसे बड़ी यह ताकत,
इनकी नज़र पड़े तो,
मिट जाये सारी आफत,
कुछ ना पड़े बताना,
खाटू में लेके जाना,
खाटू में लेके जाना,
दो बूँद का खज़ाना,
खाटू में लेके जाना।bd।



इतिहास दे रहा है,

आंसू की हर गवाही,
कही यारी को निभाई,
कही साड़ी को बढ़ाई,
चरणों में बस चढ़ाना,
खाटू में लेके जाना,
खाटू में लेके जाना,
दो बूँद का खज़ाना,
खाटू में लेके जाना।bd।



इतने बड़े ये योद्धा,

आंसू से हार जाते,
कहता है ‘श्याम’ आंसू,
बाबा से है मिलाते,
बस भाव हो पुराना,
खाटू में लेके जाना,
खाटू में लेके जाना,
दो बूँद का खज़ाना,
खाटू में लेके जाना।bd।



दो बून्द का खजाना,

खाटू में लेके जाना,
खाटू में लेके जाना।।

स्वर – संजय मित्तल जी।
प्रेषक – श्याम के प्रेमी।
समस्त श्याम सखा परिवार जालंधर।


Previous articleतू पहली आस मेरी पहला विश्वास है तू लिरिक्स
Next articleश्याम प्यारे तेरे गीत गाता रहूं तू बुलाता रहे और मैं आता रहूं
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here