दिन जिंदगी के चार चाहे कम देना भजन लिरिक्स

दिन जिंदगी के चार,
चाहे कम देना,
मुझे खाटू में अगला,
जनम देना,
तेरी चौखट पे,
जनम मरण देना,
मुझे खाटू में अगला,
जनम देना।।



तेरे दरबार की,

मैं करूँ चाकरी,
दर पे भजनो से,
लगती रहे हाजरी,
मेरी अर्जी में,
थोड़ा वजन देना,
मुझे खाटू में अगला,
जनम देना।।



एक पल ना बिसारु,

मैं बाबा तुझे,
सुख में दुःख में,
पुकारू प्रभु मैं तुझे,
मेरी वाणी में,
श्याम इतना दम देना,
मुझे खाटू में अगला,
जनम देना।।



तेरे चरणों की रज,

सदा माथे धरूँ,
तेरी सेवा में,
तनमन समर्पित करूँ,
ऐसे अच्छे तू,
मुझको करम देना,
मुझे खाटू में अगला,
जनम देना।।



जिंदगी का मेरे,

जब हो अंतिम सफर,
तेरे चरणों में,
रखा हो ‘रोमी’ का सर,
मेरे तन पे तेरे,
नाम का कफ़न देना,
Bhajan Diary Lyrics,

मुझे खाटू में अगला,
जनम देना।।



दिन जिंदगी के चार,

चाहे कम देना,
मुझे खाटू में अगला,
जनम देना,
तेरी चौखट पे,
जनम मरण देना,
मुझे खाटू में अगला,
जनम देना।।

Singer / Lyrics – Sardar Romi Ji


Previous articleकोई सुबह ना हो ऐसी कोई ऐसी शाम ना हो भजन लिरिक्स
Next articleकसो तज्यो रे लाडिला भइया रे मख सिंगाजी भजन
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here