दिलो पर राज है जिसका,
वही दिलदार मेरा है,
लगाकर आशिक़ी हमसे,
लिया दिल छीन मेरा है,
दिलों पर राज है जिसका,
वही दिल दार मेरा है।।
वो काले रंग वाला है,
नशीले नैनो वाला है,
घायल करे टेढ़ी चितवन से,
घायल करे टेढ़ी चितवन से,
वही दिलदार मेरा है,
दिलों पर राज है जिसका,
वही दिल दार मेरा है।।
मुझे वो अपना कहता है,
मेरे वो दिल में रहता है,
संवर गई ज़िंदगी मेरी,
संवर गई ज़िंदगी मेरी,
मिला जब प्यार तेरा है,
दिलों पर राज है जिसका,
वही दिल दार मेरा है।।
मेरी ये जिंदगी तुम हो,
मेरी ये बंदगी तुम हो,
रहोगे सांसो में मेरी,
रहोगे सांसो में मेरी,
मुझे एतबार तेरा है,
दिलों पर राज है जिसका,
वही दिल दार मेरा है।।
दास ‘तिरलोकी’ भी तेरा,
हुआ पागल दीवाना है,
लगा कर रखना चरणों से,
लगा कर रखना चरणों से,
यही उपकार तेरा है,
दिलों पर राज है जिसका,
वही दिल दार मेरा है।।
दिलो पर राज है जिसका,
वही दिलदार मेरा है,
लगाकर आशिक़ी हमसे,
लिया दिल छीन मेरा है,
दिलों पर राज है जिसका,
वही दिल दार मेरा है।।
Singer – Triloki Nath Das Ji