देखो जी हनुमान आया भजन लिरिक्स

दिखने में वो भयंकर,
ताकत में है धुरंधर,
भूचाल आया,
देखो जी हनुमान आया,
रघुवर का वो सिकन्दर,
झट उड़ता है फुर्र फर्र,
भूचाल आया,
देखों जी हनुमान आया।।

तर्ज – मैं निकला गड्डी लेके।



पहले तो पास बुलाता है,

फिर बातों में उलझाता है,
और बातों में उलझाकर के,
फिर मोटी मार लगाता है,
एक मोटा, एक तगड़ा,
लंका में, पहलवान आया,
देखों जी हनुमान आया।।



वो सागर लांघ के आया है,

आकर हुडदंग मचाया है,
भगदड़ माची सब सोच रहे,
कैसे लंका में आ गया है,
यहाँ लाओ, मुझे दिखाओ,
लंका में, कौन शैतान आया,
देखों जी हनुमान आया।।



फिर मेघनाद बुलवाकर के,

उन्हें ब्रम्हपाश में जकड़ाया,
यूं पूंछ मरोड़ी हनुमत ने,
रावण का कलेजा थर्राया,
आंखों में, है ज्वाला, मतवाला,
ऐसा बलवान आया,
देखों जी हनुमान आया।।



दिखने में वो भयंकर,

ताकत में है धुरंधर,
भूचाल आया,
देखो जी हनुमान आया,
रघुवर का वो सिकन्दर,
झट उड़ता है फुर्र फर्र,
भूचाल आया,
देखों जी हनुमान आया।।

गायक / प्रेषक – मुकेश कुमार जी।
9660159589


Previous articleअपनी शरण में रखलो माँ भजन लिरिक्स
Next articleचलो दर्शन को मेहंदीपुर चलिए जहाँ बालाजी का दरबार है लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here