दया करो मेरी माँ नारायणी ताकत तेरे नाम में

दुर धरा से आई मैया,
सुनकर तेरे धाम में,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।



बुरा कहा मुझे भला कहा,

दुनिया ने ताना मारा है,
विनती सुनना मेरी मैया,
तु ही मेरा सहारा है,
मैं दुखियारी अबला हूँ माँ,
नमन करूँ हर बार मैं,
दया करो मेरी मां नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।



मैं जब जग से हारा मैया,

तब आया तेरे दरबार में,
लाज रखो माँ नारायणी,
सर तेरे दरबार में,
आसा है विश्वास तुम्ही पर,
होऊंगी ना निराश मैं,
दया करो मेरी मा नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।



मैं बालिका मैया तेरी,

बहुत बड़ी नादान हूँ,
क्षमा करो मेरी सारि गलती,
जो तुझको बीसराई हूँ,
‘पंकज सेन’ काकलवाडा को,
महीमा तेरी गाया है,
दया करो मेरी मा नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।



दुर धरा से आई मैया,

सुनकर तेरे धाम में,
दया करो मेरी माँ नारायणी,
ताकत तेरे नाम में।।

Upload By – Pankaj sain
8239900573


Previous articleसालासर बालाजी खाटू के श्री श्याम भजन लिरिक्स
Next articleकरो बीज ने भजो भगवत ने बीज व्रत कथा लिरिक्स
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here