दादा खेडे तेरे नाम की खटक कसुती लागी स

दादा खेडे तेरे नाम की,
खटक कसुती लागी स,
ज्योत जगादी तेरी,
ज्योत जगादी स।।



हलवा पुरी खीर बनाके,

करया तेरा भडांरा हो,
रविवार न भकता का तेरे,
दर प पडरया लारा हो,
जो सच्चे दिल त आया,
उसकी सोई किस्मत जागी स,
ज्योत जगादी तेरी,
ज्योत जगादी स।।



शकंर का अवतार कहे तु,

सारे गाम का रुखाला हो,
बडी विता म पडया था दादा,
तने आण सभांला हो,
सुखा पडया था खेत मेरा तने,
सामण कि झडी लादी स,
ज्योत जगादी तेरी,
ज्योत जगादी स।।



दादा खेडे अपने दास प,

करिये एक उपकार हो,
मेरे अगंना फूल खिलादे,
सुणले मेरी पुकार हो,
मनै सूनी तनै बहोत घण्या की,
कुल की बेल चलादी स,
ज्योत जगादी तेरी,
ज्योत जगादी स।।



सोमपाल न कर कविताइ,

छदं कसुता टोलिया,
बिट्टू कालखा के भजना न,
मन मेरा यो मोह लिया,
गुरु सतंराम न साज बजाके,
भवन म धूम मचादी स,
ज्योत जगादी तेरी,
ज्योत जगादी स।।



दादा खेडे तेरे नाम की,

खटक कसुती लागी स,
ज्योत जगादी तेरी,
ज्योत जगादी स।।

गायक / प्रेषक – बिट्टू कालखा।
9991446855


Previous articleकल सपने में आए थे श्याम बाते सारी रात हुई लिरिक्स
Next articleहो बादल भक्तों पर बरसो इंदर ज्यू घरनाओ धजाबंद
Shekhar Mourya
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here